धनबाद। अखिल भारतीय किन्नर महाधिवेशन के छठे दिन मंगलवार को धनबाद की सड़कों पर में देश-विदेश की सैकड़ों-हजारों किन्नरों ने शोभा यात्रा निकली। बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ शोभा यात्रा मटकुरिया के कतरास रोड से शुरू हुई। शोभा यात्रा में हजारों किन्नर भाग लिए। आयोजकों ने बताया कि सभी किन्नर बारामुड़ी स्थित वेडिंग बेल्स में रुके हैं। महाधिवेशन स्थल से बस और कार से सभी किन्नर मटकुरिया के चेकपोस्ट के पास पहुंचें। वहां से गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा शुरू हुई, जो बड़ा गुरुद्वारा, जेपी चौक, बैंक मोड़ थाना, बिरसा चौक होते हुए झरिया पुल पहुंची। फिर शोभा यात्रा पुन: बिरसा चौक की ओर मुड़ कर वहां से वापस बैंक मोड़ थाना, जेपी चौक के रास्ते धोवाटांड़ होते हुए धनसार चौक से जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर पहुंची। किन्नरों ने शक्ति मंदिर में बड़ा घंटा दान किए। शोभा यात्रा के स्वागत के लिए शक्ति मंदिर कमेटी ने भी तैयारी की। वहां किन्नरों को हलवा व चना का प्रसाद खिलाया गया।
